Breaking News

किसान पथ पर भीषण हादसा दो की मौत ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : :  बीबीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसान पथ इंदिरा डैम के पास शुक्रवार को दूध टैंकर और डंपर की टक्कर से दोनों गाडिय़ों के खलासी की मौत हो गई हादसा इतना दर्दनाक था कि दूध टैंकर में सवार खलासी उसी में फंस गया था ।उसे बाहर निकालने के लिए मौके पर जेसीबी बुलानी पड़ी. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे किसी तरह से बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान हरियाणा निवासी अजय (35) और नागेन्द्र (30) के रूप में हुई है. जबकि चालक राजेन्द्र घायल है. घटना के बाद बीबीडी थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना शुक्रवार सुबह की है. पुलिस के मुताबिक, हरियाणा नंबर की दूध टैंकर किसान पथ से गोसाईगंज की तरफ जा रही थी. इस गाड़ी को राजेन्द्र चला रहा था. जबकि अजय उसका खलासी था. इंदिरा डैम के पास पहुंचते ही आगे जा रही डंपर ने अचानक रोक दी और जैसे ही इस गाड़ी का खलासी नागेन्द्र उतारने लगा, तभी पीछे से आ रही दूध टैंकर इसमें जा घुसी. जिससे दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया. जबकि दोनों ही गाडिय़ों के खलासी की मौत हो गई है. बीबीडी थाना पुलिस का कहना है कि घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने से दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसा इतना दर्दनाक था कि डंपर गाड़ी का खलासी उछलकर दूर जा गिरा. जिससे पास में रखा लोहे का एंगल उसके पेट और जांघों में लगा. साथ ही टैंकर का अगला हिस्सा भी हादसे की वजह से पूरी तरह से दब गया था. जिसमें खलासी अजय की फंसकर मौत हो गई. पहले तो वह दर्द से कराह रहा था, लेकिन उसे समय से बाहर नहीं निकाला जा सका. जिससे उसकी मौत हो गई।

About admin

Check Also

कांग्रेस पार्टी ने की प्रेस कांफ्रेंस : : बाबा साहब के समर्थन मे गृहमंत्री के बयान पर जताई आपत्ति…

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा : :  जिला कांग्रेस कार्यालय पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *