*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : गोसाईंगंज के रज्जाकपुर गांव में मकान बनवाने के दौरान दो पक्षों में शुक्रवार की शाम दो पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले जिसमे पांच लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाइंगज पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले गई । जहां सभी का इलाज चल रहा है।
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दिनेश चंद्र मिश्रा के अनुसार राजजकपुर गाँव निवासी रामकरन घर बनवा रहे है। शुक्रवार की शाम करीब छह बजे पड़ोस में रहने वाले परिवार के ही विश्वनाथ, तुलसीराम , धनीराम, राजाराम, मनीराम, चंद्रभान, दीपू, रंजीत लाठी डंडे से लैस होकर रामकरन के परिवार पर हमला कर दिया। हमले में रामकरन, पिता सतगुर, रामचरण, पिंटू, व निशा को गंभीर चोटें आई। जिन्हें सीएचसी पर भर्ती कराया गया। पुलिस ने रामकरन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को तलाश में जुटी है।