*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
गोसाईंगंज / लखनऊ : : सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गुरुवार को चोरी की बैटरी ले जा रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को उंसके पास से चोरी की कई बैटरी बरामद हुई।
इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक बीते छह जुलाई को रुस्तम विहार कालोनी निवासी मनजीत सिंह ने बैटरी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद गुरुवार की सुबह मुखबिर द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पर फतेहपुर बक्कस थाना सुशांत गोल्फ सिटी निवासी प्रेमांश को खुर्दही बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक स्कूटी व चोरी की बैटरी बरामद हुई। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।