***जेडीन्यूज़ विज़न ***
बेंगलुरु: ( भाषा )पीएम मोदी कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंच गए है और वहां पर उन्होंने हाथियों को गन्ना खिलाया है।
यही नहीं इस दौरान उन्होंने हाथी को दुलारा भी है और वहां मौजूद हाथी के सेवकों से बात भी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें पीएम मोदी को हाथियों के साथ देखा गया है।
यही नहीं पीएम मोदी मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर में भी जाएंगे और वहां पर हाथियों के देखरेख कर रहे महावतों और कावड़ियों के साथ बातचीत भी करेंगे। इसके अलावा वे टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशकों से भी बात करेंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में पीएम मोदी को कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में देखा गया है। वे यहां हाथियों को गन्ना खिला रह है। वे पास में रखे गन्ने को उठाते है और हाथियों को खिलाते है। इसके बाद उन्हें हाथियों को दुलारते हुए भी देखा गया है।
वीडियो के अलगे हिस्से में पीएम मोदी को हाथियों के सेवकों की ओर भी देखते हुए देखा गया है और शायद वे उनसे कुछ कहते भी है। इस दौरान वे एक अलग ही रूप में नजर आ रहे है। उन्हें ‘सफारी’ के कपड़े पहने हुए और हैट लगाए हुए देखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में रविवार सुबह जंगल ‘सफारी’ का लुफ्त उठाया। वह ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में चामराजनगर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री का ‘फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ’ और संरक्षण गतिविधियों में शामिल स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है।
बांदीपुर बाघ अभयारण्य आंशिक रूप से चामराजनगर जिले के गुंदलुपेट तालुक में और आंशिक रूप से मैसूरु जिले के एचडी कोटे और नंजनगुड तालुक में स्थित है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार सुबह ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांदीपुर और मुदुमलाई बाघ अभयारण्य जाते हुए।