*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम के जोन चार में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और उसके ट्रॉसपोटेशन पीसीटीएस के संचालन की व्यवस्था के साथ जोन-1 के भी हजरतगंज रामतीर्थ व राजाराम मोहन राय वार्ड के पीसीटीएस व स्थापित मशीनों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डोर-टू-डोर टाटा इंटरा के द्वारा कूड़ा कॉम्पेक्टर में डालते हुए पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा पीसीटीएस में लगे बकैट में कूड़ा बाहर न गिरने के लिए आगे प्लेट लगाने के निर्देश दिये गये । राजाराम मोहन राय वार्ड स्थिति कृषि भवन ओपन डम्पिंग प्वांइट के बाहर कूड़े का निस्तारण कर बिन्स रखवाने के निर्देश दिये। बंसल लाइन में कार्यरत डोर-टू-डोर गाड़ी इंटरा सं0 35 रजिस्ट्रेशन क्क 32 हृहृ 5578 के निरीक्षण के दौरान रूट चार्ट को गाड़ी में बुकलेट बनाकर रखने के साथ-साथ गाड़ी की संख्या को शीशे पर लिखने के लिये निर्देशित किया गया एवं बंसल लाइन में नागरिकों से डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने जहाँ पर हेल्पर को माइक लगाकर गली में कूड़ा कलेक्शन के लिये भी कहा गया। शालीमार अपार्टमेण्ट में निरीक्षण के दौरान सभी तल पर डस्टबिन रख कूड़ा उठान के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अभय कुमार पाण्डेय, जोनल सेनेटरी अधिकारी कुलदीपक सिंह व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संजीव कुमार साथ ही डोर-टू-डोर में कार्यरत टीम मौजूद रही।