*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
-रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच०००
लखनऊ : : बिजनौर के चौधरी टोला, सरवन नगर निवासी देवेंद्र कुमार यादव ने करीब आधा दर्जन लोगों पर एक षड्यंत्र के तहत कूट रचित दस्तावेज के आधार पर पीड़ित की पुश्तैनी जमीन का एग्रीमेंट करने का आरोप लगाया है। डीसीपी (दक्षिणी) से की गई शिकायत के बाद डीसीपी के आदेश पर बिजनौर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। देवेंद्र कुमार यादव के मुताबिक बिजनौर स्थित खसरा संख्या – 2503, 1813/2, 1814/2 और 1815/2 रकबा 0.4550 हेक्टेयर जमीन राजस्व अभिलेखों में उसके और भाई विष्णु शरण यादव व संतोष कुमार यादव के नाम दर्ज वरासत से मिली पैतृक संपत्ति है। देवेंद्र का कहना है कि राजधानी के आईआईएम रोड, रहीमनगर डुडौली निवासी गायत्री गुप्ता ने बिजनौर के कंकड़ कुआ में रहने वाले मो. फिरोज, सरोजनीनगर के गहरू मक्का खेड़ा निवासी सुभाष चंद्र यादव और साउथ सिटी स्थित पिपरौली के निवासी लाला यादव को एक षड्यंत्र के तहत कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर बीती 18 जनवरी 2023 को बिना कब्जे के ही रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया। आरोप है कि इस एग्रीमेंट में मानक नगर के तेजी खेड़ा निवासी मनीष राय और बिजनौर के ही कंकड़ कुआं निवासी तारिक अहमद बतौर गवाह शामिल है। जो जानबूझकर इस इकरारनामा में तस्दीक किए हैं। जो पूरी तरह आपराधिक षड्यंत्र के तहत आता है। देवेंद्र का आरोप है कि इस प्रकरण की जानकारी होने के बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकायत 2 फरवरी 2023 को बिजनौर थाने में की। लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे परेशान पीड़ित देवेंद्र ने इसकी शिकायत पुलिस उपायुक्त साउथ से की। फिलहाल डीसीपी दक्षिणी के आदेश पर बिजनौर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।