***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : बंथरा इलाके में रविवार को दो टप्पेबाजों ने जल्दी पैसा निकालने का झांसा देकर एक मर्चेंट नेवी कर्मी का एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद उसके खाते से 65 हजार रुपये की रकम पार कर दी। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद मर्चेंट नेवी कर्मी को इसकी भनक लगी तो उसके होश उड़ गए। उसने इस मामले में बंथरा थाने पर लिखित तहरीर दी है। पुलिस सीसी कैमरे की मदद से आरोपियों का पता लगा रही है। बंथरा के गुलाब खेड़ा निवासी मर्चेंट नेवी में सीमैन पद पर तैनात करन यादव इस समय छुट्टी पर घर आए हुए हैं। बताते हैं कि करन रविवार दोपहर बंथरा हनुमान मंदिर के पास स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गए थे। वह एटीएम बूथ के अंदर पैसा निकालने पहुंचे। इसी बीच एक अज्ञात युवक वहां पहुंच गया और जल्दी पैसे निकालने की बात कहने लगा। तभी उस युवक का दूसरा साथी भी एटीएम बूथ के अंदर आ गया और दोनों ने मिलकर करन का एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया। इसके बाद दोनों वहां से चले गए। कुछ देर बाद करन के मोबाइल पर तीन बार में 5, 10 और 50 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। मैसेज देखते ही करन के होश उड़ गए। बाद में जब उन्होंने अपना एटीएम कार्ड चेक किया तो एटीएम कार्ड किसी दूसरे का निकला। यह देखते ही उन्हें अपने साथ टप्पेबाजी होने की भनक लगी और उन्होंने आनन-फानन इसकी तहरीर बंथरा थाने में दी। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से दोनों टप्पेबाजों का पता लगाया जा रहा है।