Breaking News

परिवारिक कलह से परेशान बिजलीकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
-मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुड़ौली गांव में परिवारिक कलह से परेशान बिजलीकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान०००
मोहनलालगंज/लखनऊ: :  मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुड़ौली गांव में मगंलवार को परिवारिक कलह से परेशान बिजलीकर्मी ने घर के कमरे में लगे पंखे के हुक में साड़ी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बिजलीकर्मी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
मोहनलालगंज के कुड़ौली गांव मे वीरेन्द्र कुमार(25) अपनी पत्नी सीमा के साथ रहता था,वो मोहनलालगंज के पुराने पावर हाउस में लाइनमैन के पद पर तैनात था।भाई धर्मेन्द्र ने बताया वीरेन्द्र अत्यधिक शराब पीने का आदी था जिसके चलते आये दिन उसका पत्नी सीमा से झगड़ा होता है,जिसके चलते नाराज होकर कुछ दिन पहले पत्नी अपनी बहन के घर रही थी?.मगंलवार की दोपहर 2:00बजे के करीब घर के कमरे की छत में लगे हुक में साड़ी के फंदे के सहारे भाई वीरेन्द्र कुमार ने फांसी लगाकर जान दे दी । काफी देर तक आहट ना मिलने पर परिजन भाई के कमरे में पहुंचे जहा उसका शव फांसी के फदें से लटकता देखा तो कोहराम मच गया।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बिजलीकर्मी के शव को नीचे उतरवाने के बाद पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में परिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या किये जाने की बात पता चली हैं।
-ड्यूटी से भी रहता था अक्सर गायब०००
वीरेन्द्र को पिता की मौत के बाद बिजली विभाग में नौकरी मिली तो परिवार को लगा वो सहारा बनेगा,धूमधाम से दो साल पहले उसकी शादी सीमा से हुयी,कुछ दिन  तक तो सब ठीक ठाक रहा लेकिन उसके बाद वीरेन्द्र शराब के नशे का आदी हो गया ओर अक्सर शराब पीकर घर आने पर पत्नी सीमा से उसका झगड़ा होने लगा,वही वो ड्यूटी से भी एक एक महीने तक नदारद रहने लगा,साथी कर्मचारियों ने बताया इधर करीब चार दिन से मृतक वीरेन्द्र ड्यूटी पर नही आ रहा था।

About admin

Check Also

प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा  : :  16 परीक्षा केंद्रों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *