*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : सरोजनीनगर में रविवार रात सड़क दुर्घटना में हुई स्कूटी सवार युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता ने मिक्सर वाहन नंबर के आधार पर उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चालक का पता लगा रही है। बताते चलें कि बंथरा के खांडेदेव स्थित लीला खेड़ा निवासी राकेश का बेटा अरविंद (23) लखनऊ से रविवार रात करीब 11 बजे अपनी स्कूटी से कानपुर रोड होते हुए घर वापस आ रहा था। तभी सरोजनीनगर में दरोगा खेड़ा स्थित किसान पथ के पास एक खड़े मिक्सर वाहन से टकराकर घायल हो गया था। बाद में उसे ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पिता राकेश ने सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मिक्सर वाहन चालक (यूपी 78 जीएन 5804) के चालक ने अपने वाहन को बिना किसी संकेत के ही लापरवाही पूर्वक पीछे बैक कर दिया। जिससे स्कूटी सवार अरविंद कुमार उससे कुचल कर घायल हो गया। बाद में उसे ट्रामा सेंटर पहुंच जाएगा। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। राकेश का कहना है कि घटना के दौरान उनके गांव का गंगा विशुन मौके पर मौजूद था और उसने खुद पूरी घटना अपनी आंखों से देखी थी।