*** जेडीन्यूज़ विज़न***
लखनऊ : : बिजनौर इलाके में साइबर जालसाजों ने बीते दिनों एक व्यक्ति के खाते से जालसाजी के तहत ट्रांजैक्शन कर 27 हजार 553 रुपये की रकम पार कर दी। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने बिजनौर थाने में मामला दर्ज कराया है। बिजनौर के राधा स्वामी आश्रम कॉलोनी के निकट प्रेम सरन नगर निवासी रिटायर्ड सूबेदार राम उजागर दुबे के मुताबिक साइबर जालसाजों ने 5 मार्च से 6 मार्च के बीच उसके खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन आईडी के जरिए कई बार में कुल 27 हजार 553 रुपये पार कर दिए। जब इसकी भनक राम उजागर को लगी तो उसके होश उड़ गए। राम उजागर का कहना है कि जानकारी होते ही उन्होंने अपने पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट को टोल फ्री नंबर के माध्यम से सीज करा दिया। साथ ही डेबिट कार्ड और भीम यूपीआई ट्रांजैक्शन आईडी भी ब्लॉक करा दी। बाद में उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत करते हुए मामले की लिखित सूचना बैंक मैनेजर को दी। इसके बाद उन्होंने बिजनौर थाने में मामला दर्ज कराया है।