Breaking News

40 पेड़ों की परमिट पर 400 सागौन पेड़ों को काट किया धरा शाही ***

जेडी न्यूज़ विजन००

उत्तर प्रदेश गोंडा ००
तहसील संवाददाता मनकापुर ००
(अमर चंद्र  कसौंधन )

** वन विभाग व लकड़ कट्टों की सांठ-गांठ से आये दिन हो रही है हरे- भरे पेड़ों की कटान **

मनकापुर /गोंडा : :टिकरी बन रेंज अंतर्गत एक गांव में वन विभाग व पुलिस चौकी की सांठगांठ से 40 पेड़ के परमिट पर वन माफियाओं ने सैकड़ों हरे भरे पेड़ काटकर धराशायी कर दिया । जिसके चलते सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की क्षति हुई वही पर्यावरण के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है ।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों मैं भगदड़ मच गई। मौके पर मनकापुर पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है ।

आए दिन टिकरी बन रेंज क्षेत्र में हरे भरे कीमती सागौन पेड़ों पर बेखौफ आरा चलाकर सैकड़ों पेड़ धराशाई कर दिए गए जिससे सरकार को लाखों रुपए राजस्व का नुकसान हो रहा है ।

थाना कोतवाली मनकापुर अंतर्गत टिकरी वन क्षेत्र के चांदपुर दुर्गा अंतर्गत खैहारी गांव में वन विभाग की मिलीभगत से 40 पेड़ों के परमिट लेकर लगभग 400 हरे-भरे कीमती सागौन के पेड़ों को अवैध लकड़ – कटटो द्वारा धराशाई कर दिया गया। जिससे सरकार को परमिट में मिलने वाले लाखों रुपए की राजस्व क्षति के साथ पर्यावरण को भी खतरा पहुंचा है ।

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी मनकापुर विनोद कुमार नायक से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि 40 पेड़ों का परमिट है। बाकी और कटान हुई है तो मुझे जानकारी नही है।जांच कराई जा रही है ।
लगभग 1 सप्ताह से चल रहे अवैध कटान को लेकर ना तो कोई जांच की गई और ना ही कोई कार्यवाही जिससे वन विभाग सहित स्थानीय पुलिस चौकी भी संदेह के घेरे में थी । जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।

लेकिन अचानक मनकापुर पुलिस के संज्ञान में आते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक क्राइम अरुण कुमार राय ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तथा मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 500 में से 385 पेड़ों की कटान हुई है। लिखा पढ़ी की जा रही है।

सूत्रों की माने तो आए दिन टिकरी वन क्षेत्र रेंज में हरे कीमती सागौन के पेड़ों पर विभागीय सांठगांठ के जरिए वन माफियाओं द्वारा हरियाली पर आरा चलाया जा रहा है। और जिम्मेदार अधिकारी व वन कर्मचारी धृतराष्ट्र की भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं।

About admin

Check Also

जनोदय न्यूज विज़न की उपसंपादक की मिला शिक्षक दिवस पर सम्मान पत्र….

Jdnews Vision… लखनऊ: : आन लाइन कवि सम्मेलन की श्रंखला में कल गुजरात की खंभोलज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *