Related Articles
*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
-कैसरबाग स्थित जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय पर डा.हैनीमेन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया०००
लखनऊ : : होम्योपैथिक के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमेन का जन्मदिन कैसरबाग स्थित जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0चेतना त्रिपाठी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।डॉ0चेतना त्रिपाठी ने डॉ. हैनीमेन के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।उन्होने कहा कि होम्योपैथी पीड़ित मानवता के सेवा का व्रत है।इसे पूरे मनोयोग से निर्वहन का संकल्प लेना चाहिए। होम्योपैथी एक ऐसी चिकित्सा पद्वति है जो रोगी के समस्त रोगों को एक साथ जड़ से निकालकर पहले जैसा स्वास्थ्य कर देती है।जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ0विमला रावत ने सभी चिकित्सको को बंधाई देते हुये कहा की डा. हैनीमैन का जन्मदिवस सेवा के संकल्प का दिन है।इस मौके पर चिकित्सको ने होम्योपैथिक चिकित्सा से ठीक किए गए कई रोगियों के विवरण को साझा किया।बैठक में होम्योपैथी से ठीक किये मरीजो का डेटा इक_ा करने की कार्य योजना पर गम्भीरता से चर्चा हुयी।चिकित्सको ने कहा यहा डेटा होम्योपैथी को वैज्ञानिक स्वरूप प्रदान करेगा।कार्यक्रम का संचालन डॉ0विश्वनाथ तिवारी ने किया।इस मौके पर सभी चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहें।