*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : बिजनौर इलाके के सुलभ आवास, ट्रांसपोर्ट नगर निवासी प्रमोद शुक्ला ने अपने पड़ोसी मो. मोइन के खिलाफ चाकू से जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। प्रमोद शुक्ला के मुताबिक उसकी दुकान इलाके के ही पुराना गौड़रा, अयोध्यापुरी में है। उसका कहना है कि बुधवार रात करीब 9 बजे वह अपने लेबरों को तनख्वाह दे रहा था। तभी दुकान पर पहुंचे पड़ोस में रहने वाले मो. मोइन ने उसके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे प्रमोद का हाथ बुरी तरह जख्मी गया। आरोप है कि आरोपी करीब एक सप्ताह से उसके ऊपर जानलेवा हमला करने और जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने संबंधित चौकी पर की, लेकिन चौकी द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण बुधवार को आरोपी ने दुकान पर पहुंच कर यह घटना अंजाम दे डाली। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।