*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : सरोजनीनगर इलाके में बीते दिनों ट्रक का तिरपाल काटकर बेखौफ चोरों ने 20 कीमती बैटरियां चोरी कर ली। इस मामले में ट्रक चालक ने सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बरेली जिले के बहुर नगला निवासी ट्रक चालक यूनिस के मुताबिक वह बीती 8 अप्रैल की रात करीब 2:30 बजे अपनी ट्रक में माल लादकर सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित डिलाइट एनर्जी प्रालि. आया था। उसका कहना है कि रात करीब 3:30 बजे जब उसने गाड़ी के पीछे देखा तो ट्रक का तिरपाल कटा होने के साथ ही उस पर लदी 20 कीमती बैटरियां गायब मिली। जानकारी होने के बाद ट्रक चालक ने आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद उसने बुधवार को सरोजनीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है।