*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
मोहनलालगंज / लखनऊ : : निगोहां थाना क्षेत्र के पुरहिया गांव का युवक बुद्ववार को सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गया।काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता ना चलने पर बड़े भाई ने गुरूवार को पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करायी है।
निगोहां के पुरहिया गांव निवासी इसरार मोहम्मद ने गुरूवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसका छोटा भाई मो0इरफान(29वर्ष) बीते बुद्ववार की सुबह 11:00बजे घर में बिना कुछ बताये निकला था लेकिन देर रात तक वापस नही लौटा,जिसके बाद नाते-रिश्तेदारो समेत हर जगह काफी खोजबीन के बाद भी लापता भाई इरफान का कुछ पता नही चल सका है।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी गयी है।