***जेडीन्यूज़ विज़न ***
विशाखापट्टनम : : नगर के जाने-माने समाजसेवी, विशाखापट्टनम जनरलिस्ट फोरम के अध्यक्ष, सिम्हाचलम देवस्थानम ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य, हवाई अड्डा प्राधिकरण सलाहकार समिति के सदस्य, विशाखापट्टनम बंदरगाह सलाहकार बोर्ड के सदस्य, नेवल डॉकयार्ड कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष, एवं ब्यूरो चीफ आंध्र प्रदेश तेलुगू आंध्र प्रभा दैनिक पत्रिका श्री गतला श्रीनूबाबू को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं उनके साथ भगवान से प्रार्थना है कि श्री श्री श्रीनू बाबू आगे चलकर विशाखापट्टनम के विधायक बने तो हम लोगों का काफी सहायता होगा!
कहां जाए तो श्री श्रीनूबाबू पत्रकारों के परिवार को काफी आर्थिक सहायता पहुंचाया करते हैं! एवं लोग उन्हें भगवान के रूप में मानते हैं!
इस उपलक्ष में जनोदय न्यूज़ विजन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं!
के वी शर्मा
उप संपादक
जेडी न्यूज़!
पी रविशंकर
वरिष्ठ पत्रकार
विशाखापट्टनम!