Breaking News

बाबा साहेब को नमन कर हजारों लोगों ने लिया रैली में हिस्सा ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

सुशांत गोल्फ सिटी एचसीएल से गोसाईंगंज के कोडरा गांव तक निकाली गई अम्बेडकर रैली०००

गोसाईंगंज चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख व पूर्व विधायक ने लिया हिस्सा०००

गोसाईंगंज/ लखनऊ : : सामाजिक कुरीतियों के परिवर्तन में अग्रणी, समानता के प्रति प्रतिबद्ध, ज्ञान के लिए प्रतिपल आकांक्षी, संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें हजारों लोगों ने नमन कर उनकी याद में सुशांत गोल्फ सिटी से गोसाईंगंज तक शुक्रवार को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर रैली निकाली।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कल्याण मंच के अध्यक्ष अनोद कुमार रावत की अध्यक्षता में सुशांत गोल्फ सिटी के एचसीएल चौराहे से गोसाईंगंज के कोडरा कस्बे में लगी अम्बेडकर प्रतिमा तक रैली निकाली गई। जिसमें गोसाईंगंज नगर पंचायत ने चेयरमैन निखिल मिश्रा, ब्लाक प्रमुख गोसाईंगंज विनय वर्मा, पूर्व विधायक मोहनलालगंज अम्बरीष पुष्कर ग्राम प्रधान हसनपुर खेवली सूरज रावत व अर्चना रावत समेत हजारों की संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया। उन्हें याद कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

About admin

Check Also

प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा  : :  16 परीक्षा केंद्रों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *