***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-हुसैनगंज के शकुंतला पैलेस होटल के कैमरे में बरामद हुआ शव०००
लखनऊ: : हुसैनगंज कोतवाली क्षेत्र के होटल शकुंतला पैलेस में रविवार को एक कमरे में युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के जेके पुरम निवासी गौरव पांडेय (36) के रूप में हुई है। होटल प्रबंधन से सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पीएम रिपोर्ट में ब्रेन में ट्यूमर, पीजीआई में चल रहा था इलाज
हुसैनगंज कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह बताया कि चारबाग मेन रोड पर स्थित होटल शकुंतला पैलेस से रविवार सुबह फोन करके सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कमरा नंबर-202 अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद भी कमरा नहीं खुला तो मास्टर की से कमरे को खुलवाया गया। अंदर बेड पर युवक मृत मिला। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि कमरे में कोई भी संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली है। पीएम रिपोर्ट में पता चला है कि मृतक को ब्रेन ट्यूमर था और उसका पीजीआई में इलाज भी चल रहा था।
लखनऊ में अपनी पुश्तैनी संपत्ति बेचने आया था गौरव०००
इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि होटल के रिकॉर्ड के अनुसार जितेंद्र लखनऊ में अपनी पुश्तैनी संपत्ति को बेचने के लिए आया हुआ था। शुक्रवार रात उसने कमरा किराये पर लिया था। होटल के रिकॉर्ड देखे जा रहे हैं कि इस दौरान उससे मिलने के लिए कौन-कौन आया। इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि अबतक स्वाभाविक मौत की बात सामने आ रही है। परिजनों की ओर से भी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
०००००००००००००००००००००००००००००० ००००००