***जेडीन्यूज़ विज़न ***
–बीते पांच फरवरी को हुई थी लूट की घटना पीड़ित डीजल लेने जा रहा था पैट्रोल पम्प०००
लखनऊ : : गोसाईंगंज इलाके में बीते पांच फरवरी को हुई लूट के मामले में गोसाईंगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों में विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
गोसाईंगंज के हसनापुर निवासी पीड़ित सुखनंदन वर्मा ने बताया कि वह जेसीबी मशीन किराए पर चलाता है। बीते पांच फरवरी को करीब साढ़े बारह बजे वह काम खत्म करके जेसीबी मशीन के लिए डीजल लेने जा रहा था। तभी महुरा कला गांव के पास बृजेन्द्र वर्मा उर्फ कल्लू निवासी हसनापुर, अमित कुमार उर्फ सोनू निवासी दऊदापुर, संजीव व चार से पांच अन्य लोगों ने मेरी गाड़ी के ओवरटेक कर रोक लिया। उतरते ही मुझे गालियां देने के साथ मारने पीटने लगे। उपरोक्त लोगो ने मुझे तमंचा दिखाकर मेरे पास रखे 35 हजार रुपये जबरन छीन लिए। तथा धमकी दी कि जेसीबी क्षेत्र में चलाना है तो हर महीने पचास हजार रुपये देने होंगे। इस घटना की शिकायत गोसाईंगंज पुलिस से की लेकिन मामला दर्ज न करने पर न्यायलय का सहारा लेना पड़ा। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया।