Breaking News

948 लोगों को किया गया पाबंद, 24 का हुआ चालान ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-निकाय चुनाव के मद्देनजर लखनऊ पुलिस की ओर से की गई कार्रवा
लखनऊ : :  निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसी के साथ ही शहर में धारा-144 भी प्रभावी है। चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से प्रतिदिन सघन तरीके से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को चुनाव को प्रभावित करने के अंदेशे में लखनऊ के विभिन्न थानों की ओर से कुल 948 व्यक्तियों को सीआरपीसी की धारा 151, 107 व 116 के तहत पाबंद किया गया। वहीं 24 व्यक्तियों के खिलाफ सीआपीसी की धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने बताया कि शनिवार को कमिश्नरेट अंतर्गत सभी थानों में व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर अवैध तरीके से शराब की बिक्री करते हुए 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से कुल 21.8 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। वहीं न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) के तहत 12 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।
3254 वाहनों की हुई जांच, 15 वाहन सीज
शहर में शुक्रवार को ट्रैफिक डीसीपी रईस अख्तर के निर्देश पर व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान कुन 3254 वाहनों की जांच की गई। जिनमें से 1025 वाहनों का विभिन्न मोटर व्हीकल नियमों के उल्लंघन में चालान किया गया। वहीं 15 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई। वहीं एक युवक को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।

About admin

Check Also

बालक वर्ग में आदित्य कुमार व बालिका वर्ग में सपना यादव बने दौड़ में चैंपियन…

Jdnews Vision… (संतोष कुमार गुप्ता) – पूर्वांचल पब्लिक स्कूल कौड़ीराम में आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *