*** जेडीन्यूज़ विज़न***
लखनऊ : : सरोजनीनगर में ऑनलाइन खरीदे गए सामान का पार्सल आने के एवज में रजिस्ट्रेशन कराने के अलावा लिंक भेजने के साथ ही एनीडेस्क एप डाउनलोड कराने का झांसा देकर जालसाजों ने बीते दिनों एक एटीएस कर्मी के खाते से 21 हजार रुपये की रकम पार कर दी। अपने साथ ठगी होने के बाद पीड़ित ने सरोजनीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल के माध्यम से जालसाज का पता लगा रही है। मूल रूप से आगरा जिले के सदर थानान्तर्गत नैनाना जाट निवासी प्रवीन सिंह रावत सरोजनीनगर के अमौसी स्थित यूपी एटीएस स्पाट मुख्यालय में कार्यरत हैं। प्रवीन सिंह का कहना है कि बीते दिनों बुक किए गए ऑनलाइन सामान का पार्सल आ रहा था। जिसका पता लगाने के लिए उन्होंने ऑनलाइन ट्रैकिंग नंबर ट्रैक किया तो उसपर 8777704760 और 8249463531 वाट्सऐप नम्बर से एक कॉल आई। जिसमें उसे बताया गया कि पार्सल के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। जिसमें 2 रुपये लगेंगे। साथ ही यह भी बताया गया कि अगर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो पार्सल को 90 दिनों के लिए होल्ड कर दिया जाएगा। आरोप है कि साथ में व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया और एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई। यह करने के बाद उन्होंने 2 रुपये का ट्रांजैक्शन कर दिया। लेकिन इसके बाद दो बार हुए ट्रांजैक्शन में प्रवीन के खाते से 21 हजार रुपये की रकम पार हो गई। अचानक खाते से रुपए कटने के बाद प्रवीन को अपने साथ जालसाजी होने की भनक लगी और उन्होंने आनन फानन हजरतगंज स्थित साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। बाद में प्रवीन ने घटना की सूचना देकर सरोजनीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल के माध्यम से जालसाज का पता लगा रही है।