***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ: : सरोजनीनगर में बेखौफ चोरों ने बीते दिनों बंद दुकान के सामने खड़ी पैशन प्रो बाइक पार कर दी। इस मामले में पीड़ित ने सरोजनीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। सरोजनीनगर के शमा विहार कॉलोनी निवासी मोहम्मद नफीस के मुताबिक बीती 11 अप्रैल को उसकी पैशन प्रो बाइक (यूपी 32 ईएल 6713) दुकान /घर के बाहर खड़ी थी। तभी दिनदहाड़े अपराहन करीब 4 बजे बेखौफ चोरों ने उसकी बाइक पार कर दी। कुछ देर बाद जब उसकी बाइक वहां पर नहीं नजर आई तो उसने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। बाद में मोहम्मद नफीस ने सरोजनीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है।