** * जेडीन्यूज़ विज़न***
लखनऊ: : बिजनौर इलाके में रविवार को दुकान से मशीनरी का सामान चोरी कर रहे दो चोरों को लोगों ने रंगे हाथों धर दबोचा। बाद में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है। मूल रूप से हाथरस जिले के सहपऊ थानान्तर्गत बाघपुर निवासी अनिल कुमार की सरोजनीनगर के न्यू रहीमाबाद में मशीनरी सामान की दुकान है। बिजनौर इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया के मुताबिक दो युवक दुकान से मशीनी का सामान चोरी कर ले जा रहे थे। तभी लोगों ने मौके से उन्हें धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अनिल कुमार की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम आशियाना के औरंगाबाद जागीर निवासी मन्नन और कृष्णानगर के दामोदर नगर निवासी विजय चौहान बताया। पुलिस ने दोनों के पास दुकान से चोरी किए गए हाईवा के दो सिलेंडर रॉड बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया है।