***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ: :- सरोजनीनगर में रविवार को सर्वोच्च वोल्टेज विद्युत लाइन के टावर से लोहे के एंगल काटकर चोरी कर रहे एक चोर को विद्युत कर्मियों ने मौके पर धर दबोचा। जबकि उसके 3 साथी भागने में सफल रहे। बाद में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बाराबंकी के कुर्सी रोड स्थित पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड 400/ 220 केवी उप केंद्र के मुख्य प्रबंधक बीबी तिवारी के मुताबिक रविवार को वह जेई धर्मेंद्र यादव, फिटर फूल कुमार और गया लाल के साथ सरोजनीनगर में पिपरसंड गांव के पास स्थित टावर नंबर 9 में पार्ट्स लगाने आए थे। वह काम शुरू करने वाले ही थे कि तभी थोड़ी दूर स्थित टावर नंबर 10 की तरफ तेज खतर पटर की आवाज सुनाई पड़ी। जिस पर सभी लोग टावर नंबर 10 के पास पहुंचे। जहां चार व्यक्ति टावर से चोरी से काट कर दो एंगल कंधे पर रखकर ले जाने लगे। लेकिन विद्युत कर्मियों को देखकर तीन लोग वहां से भाग खड़े हुए। जबकि कंधे पर दो एंगल ले कर भाग रहे एक युवक को विद्युत कर्मियों ने धर दबोचा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में पकड़े गए चोर ने अपना नाम काकोरी के ताजी गढ़ी निवासी रिंकू यादव बताया। पुलिस ने उसके पास से दो लोहे के एंगल के अलावा उनके साथियों द्वारा मौके पर छोड़े गए 12 कटिंग ब्लेड, एक पाना और एक रिंच सहित अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने बीबी तिवारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है।