***जेडीन्यूज़ विज़न ***
मोहनलालगंज/लखनऊ : : प्रयागराज में शनिवार की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया। इसको लेकर राजधानी की दक्षिणी जोन पुलिस अलर्ट मोड पर है।रविवार की सुबह डीसीपी विनीत जायसवाल,एडीसीपी शंशाक सिहं पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिये सभी थाना क्षेत्रो में भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षको को पुलिस बलो के साथ भ्रमणशील रहकर मुश्तैद रहने के निर्देश दिये।मोहनलालगंज एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य व एसीपी राज कुमार सिहं ने मोहनलालगंज,निगोहां,नगराम थाना क्षेत्र में भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षको व पुलिस बलो के साथ कस्बो में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पैदल गश्त भी किया।मोहनलालगंज कस्बे में एसीपी राज कुमार सिहं के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे ने भारी पुलिस बल के साथ गश्त कर नजर बनाए रखी। इस दौरान संदिग्ध लोगों की गतिविधि पर भी पुलिस नजर बनाए रही।पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध नजर आने वाले लोगों की चेकिंग भी की गी।पुलिस ने शराब की दुकानो,रेलवे स्टेशन समेत ढाबो में भी चेकिगं की। जो महिला की फाइल फोटो है वह प्रत्याशी की है इसके पहले वाली खबर की फोटो छूट गई थी वही फोटो