***जेडीन्यूज़ विज़न ***
मोहनलालगंज/लखनऊ : : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरनपुर मजरा बगहनखेड़ा गांव निवासी अमरपाल व नौरंग के बीच रविवार को पुरानी रंजिश को लेकर वाद विवाद के बाद दोनो पक्षो से दस के करीब महिलाये व पुरूष आमने-सामने आ गये,जिसके बाद जमकर हुयी मारपीट मे चार लोग घायल हो गये।अमरपाल पक्ष से उसकी पत्नी रामप्यारी व दो बेटिया अल्पना व कल्पना घायल हो गयी।जब कि दूसरे पक्ष से नौरंग घायल हो गया। अमरपाल कि पत्नी रामप्यारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नौरंग व उसकी पत्नी,हिमांशु,रोशनी,जीतू,नन्हा की पत्नी के विरूद्व बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।दूसरे पक्ष के पीड़ित नौरंग की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रामप्यारी,कल्पना,अल्पना,शिवानी के विरूद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।