***जेडीन्यूज़ विज़न ***
गोसाईंगंज/लखनऊ : : सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के माढ़रमऊ कला निवासी कमलेश के घर मे घुसे चोरों ने नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र कुमार गिरि के मुताबिक कमलेश ने पुलिस को बताया कि 17 अप्रैल की रात घर मे घुसे चोर 4 जोड़ी सोने का सामान,दो जोड़ी चांदी की पाजेब व तीस हजार नगदी समेत बक्सा उठा लीजिए गए। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल कर रही है।