***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-गोसाईंगंज के महमूदपुर गांव का मामला०००
गोसाईंगंज / लखनऊ: : पत्नी की हत्या के आरोप में फरार चल रहे पति को गोसाईंगंज पुलिस ने गिरफ्तार के सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपित पति ने पूछतांछ के दौरान अपना जुर्म कबूल किया है।
इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय के मुताबिक गोसाईंगंज के महमूद पुर गांव में बीते 9 अप्रैल को विवाहिता पूजा प्रजापति का शव पंखे से साड़ी के सहारे लटका मिला था। जिसके बाद मृतका के पिता राममिलन ने गोसाईंगंज थाने पर पति पंकज व सास के खिलाफ शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के साथ हत्या कर लटकाने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से पति फरार चल रहा था। सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपित पति को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस में मुताबिक आरोपित सास की तलाश की जा रही है।