(मुन्नू लाल तिवारी)
मोहनलालगंज/ लखनऊ: ,: क्षेत्र के ग्राम हबुवापुर नई बस्ती पीड़ित रामदयाल पुत्र स्वर्गीय राम अवध का आवास अनुमति मिलने के बाद आवास बनाने हेतु धन मुहैया नहीं हुआ इसी क्रम में पीड़ित ने संपूर्ण समाधान दिवस मोहनलालगंज में प्रार्थना पत्र देकर मांग की पीड़ित को आवास बनाने हेतु धन दिया जाए प्रभारी महोदय में निराकरण करने हेतु दिनांक 20 जनवरी 2024 को लिखित प्रति खंड विकास अधिकारी गोसाईगंज को प्रेषित किया निराकरण होता है या नहीं पीड़ित की आकांक्षा है