Breaking News

संजय अध्यक्ष आनंद मंत्री बने***

Jdnews Vision***

(अरुण राव)

देवरिया: : जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में गहमागहमी के बीच मंगलवार को संजय कुमार मिश्र अध्यक्ष ,आनंद किशोर मिश्र सचिव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित नारायण पांडे चुने गए । एल्डर कमेटी के चेयरमैन रामानुज शुक्ला ने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में 386 मतदाताओं में से 318 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें अध्यक्ष पद पर संजय कुमार मिश्र 230 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वृजबांके तिवारी को 154 मतों से पराजित किया वृज बांके तिवारी को 76 मत प्राप्त हुए । वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ललित नारायण पांडे 145 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिबंध अमिताभ मणि त्रिपाठी को 50 मत से पराजित किया अमिताभ मणि त्रिपाठी को 95 मत व सुनीत कुमार को 72 मत प्राप्त हुए सचिव पद पर आनंद किशोर मिश्र 182 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जयप्रकाश मिश्र को 55 मत से पराजित किया शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है ।
विजयी पदाधिकारियों को श्रीराम तिवारी,मनोज मिश्र
अरुण कुमार राव, विनय कुमार श्रीवास्तव,,ऋषिकांत मिश्रा, ऋषि राज मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ताओ ने बधाई दी

About admin

Check Also

सांता क्लाज ने सुनी दादी नानी की कहानी…

Jdnews Vision… लखनऊ : :  खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *