Breaking News

होटल ताज की पैंतरेबाजी नहीं चली* लगा 50 हजार जुर्माना ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

लखनऊ : :  देश-प्रदेश में होटल इंड्रस्ट्री व कैटरिंग सेवा में मशहूर होटल ताज टीम की पैंतरेबाजी राजधानी लखनऊ में उस समय नहीं चल पाई जब उनके पैकेज्ड मिनरल वाटर की बोतलों पर छोटे अक्षरों में ‘बेस्ट बिफोर इतना मंथ्स’लिखा था।

ऐसे में जब लखनऊ एफएसडीए टीम ने गोमतीनगर स्थित होटल ताज में इसकी पड़ताल की तो यह खामी मिली जिस पर एडीएम कोर्ट से होटल पर 50 हजार जुर्माना लगाया गया।सहायक आयुक्त खाद्य दो डॉ. एसपी सिंह ने जानकारी दी कि इसी प्रकार राजधानी के कई अन्य प्रतिष्ठानों के नमूने को अधोमानक पाया गया जिस पर निर्णय आने के बाद कुल मिलाकर एक लाख 90 हजार रुपये अर्थदंड आरोपित किया गया। वहीं शहर के कुछ वरिष्ठजनों का कहना है कि जब किसी भी खानपान की क्वालिटी व क्वांटिटी को लेकर होटल ताज जैसे प्रमुख समूह से जुड़े होटलों में इस प्रकार की अनियमिततायें मिलेंगी तो अन्य छोटे मोटे होटलों, रेस्टोरेंटों व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान कहां तक खानपान की गुणवत्ता मानते होंगे। जनहित के सेहत की दृष्टिगत इसकी व्यापक स्तर पर जांच होनी चाहिये।

About admin

Check Also

होलिकोत्सव पर सतरंगी काव्यसंध्या का आयोजन…

Jdnews Vision… खुर्जा : : बीती  13 मार्च को साहित्यकार संगम संस्था खुर्जा द्वारा होलिकोत्सव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *