मोहनलालगंज के गौरा गांव में हाइवे किनारे टहल रहे शादी में आये एक दर्जन रिश्तेदारो को अनियंत्रित पिकप डाले रौंदा,पांच घायल,दो की हालत गम्भीर
० पुलिस ने पीछा कर दुर्घटना करने वाले पिकप डाले को पकड़ा,चालक हुआ फरार
मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज के गौरा गांव निवासी हनुमान की बेटी गायत्री की 9मई को शादी थी,जिसमें शामिल होने आये एक दर्जन के करीब रिश्तेदार घर पर रूके हुये थे,गुरूवार की रात 10:00बजे के करीब खाना खाने के बाद सभी रिश्तेदार व बच्चे हाइवे पर टहलने निकले थे तभी लखनऊ से रायबरेली की तरफ जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित महिन्द्रा पिकप डाला सात लोगो को रौंदते हुये मौके से भाग निकला।सूचना के काफी देर बाद तक एम्बुलेंस के मौके पर ना आने से नाराज परिजनो ने सड़क जाम कर हगांमा करने लगे।सूचना के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर सभी घायलो को निजी वाहनो से इलाज के लिये सीएचसी भेजा,जिसके बाद हाइवे जाम? कर हगांमा कर रहे परिजन पुलिस के समझाने बुझाने पर शांत हुयें।सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने सात घायलो को इलाज के लिये एपेक्स ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।जिसके बाद परिजन दो एम्बुलेंसो से सात घायलो को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गये,जहां सभी घायलो को भर्ती कर इलाज जारी है।दुर्घटना में मनीषा व उसका सगा भाई विकास निवासी हुलासखेड़ा,मुकेश निवासी गौरा,पवन व उसकी बेटी रिंकी व बेटा चिंटू निवासी नगराम, रामरानी निवासी गौरा कालोनी घायल हुयें।पुलिस ने दुर्घटना करने वाले पिकप डाला का पीछा कर नगराम मोड़ के पास से पकड़ा,पुलिस के पीछा करने पर ड्राइवर पिकप डाला को नगराम मोड़ के पास छोड़कर भाग निकल था।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित आकाश की तहरीर पर पिकप डाला व अज्ञात चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
-दरोगा ने घायलो को गोद में उठा वार्डो तक पहुंचाया०००
गौरा में हुये भीषण सड़क हादसे में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया,एम्बुलेंस ना मिलने पर पुलिस की मदद से घायलो को परिजन निजी वाहनो से मोहनलालगंज ?सीएचसी लेकर पहुंचे जहां केवल इमरजेंसी में एक स्ट्रेचर मौजूद मिला,घायल बच्चो को वाहन में तड़पता देख मौके मौजूद दारोगा दिलशाद खान समेत पुलिसकर्मियो? ने उन्हे गोद में उठाकर इलाज के लिये वार्डो में ले जाकर बेडो पर लिटाया ओर प्राथमिक उपचार के बाद गोद में ही उठाकर एम्बुलेंस तक लेकर गये,ट्रामा सेंटर में त्वरित इलाज मिलने के चलते घायलो की जान बच सकी।पुलिस का मानवीय चेहरा देख मौके पर मौजूद घायलो के परिजनो समेत सभी ने सराहना की।