Jdñews Vision…
लखनऊ: : छेड़छाड़ में नहीं सुनी गई फरियाद, मां के सामने इंस्पेक्टर ने भाड़ा प्रार्थना पत्र मां बेटी आत्महत्या करने पर मजबूर*
पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी दिन खेड़ा में बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत लेकर मां पहुंची पारा थाना, मां को धमकाते हुए इंस्पेक्टर ने फाड़ा मां के सामने ही प्रार्थना पत्र.
कहा तुझे मैं फैमिली साहितय गंभीर मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दूंगा तेरे लड़के पर कार्रवाई किया अभी तुझे समझ में नहीं आ रहा है अगर दोबारा आई तो समझ लेना …तुझे जो करना है कर ले जाकर….
मां बेटी बिलखती हुई लौटी घर इंसाफ की गुहार लगाते हुए किया वीडियो वायरल.
मां ने कहा मैं गरीब विधवा हूं मेरी बेटी विकलांग है मेरे आगे पीछे कोई नहीं है अगर मुझे इंसाफ नहीं मिलता है तो मैं अपनी पूरी फैमिली के साथ आत्महत्या कर लूंगी । इसके जिम्मेदार थाना अध्यक्ष पारा ,बउआ,अमन, नीरज, व संरक्षण देने वाली अंजलि कनौजिया होंगी।
क्या मेरा इतना दोष है कि मैं यादव जाति से हूं इसलिए मुझे इंसाफ नहीं मिल रहा है।
पूरा मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी दिन खेड़ा का है।