Breaking News

गले मे रुद्राक्ष पहनकर नाम बदल कर चला रहा था रेस्टोरेंट…चल गया बुलडोजर…

Jdñews Vision…

कानपुर :  : योगी सरकार ने सख्त हिदायत दी थी कि अब रेस्टोरेंट और खाने पीने की दुकानों पर मालिक से लेकर कर्मचारियों को अपने नाम और धर्म की पहचान सार्वजनिक करनी पड़ेगी. वहीं कानपुर में कुछ दिन पहले इसी मुहिम के चलते किदवई नगर क्षेत्र में संचालित हो रहे मामा भांजे रेस्टोरेंट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए थे।

संचालक क्षेत्र में हिंदू पहचान से काम कर रहा है जबकि उसका असली धर्म मुस्लिम था. जांच पुख्ता होने के बाद प्रशासन ने रेस्टोरेंट पर बुलडोजर कार्रवाई की है।

बीते 26 सितंबर को कानपुर के गोविंदनगर क्षेत्र में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने बवाल किया था कि जिस दुकान पर लोग फास्टफूड खाते थे वो किसी हिन्दू का नहीं बल्कि मुस्लिम का था. आरोप था कि यहां मांसाहार का प्रयोग भी किया जाता था जिसके बाद डीएम से इस प्रकरण की शिकायत भी की गई. सैंपल की जांच के लिए टीम ने सैंपल लिया नाम ओर धर्म की भी पड़ताल हुई. जिसमें रवि नाम के शख्स का असली नाम मुबीन ही निकला. वो माथे पर तिलक लगता था, गले में रुद्राक्ष की माला भी पहनता था. जिला प्रशासन ने पहचान छुपाने के आरोप में मामा भांजे रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है. वहीं नगर निगम के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने इस कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

वहीं इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल भी की गई थी. जिसके बाद जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया और जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त ने जिन 3 के जोनल अधिकारी को निर्देश दिया. वहीं इस बाबत जोनल अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में अवैध निर्माण की शिकायत भी की गई थी. दुकान मालिक को भी इस बाबत सख्त हिदायत दी गई है कि न तो अवैध निर्माण करें और बिना अनुमति दुकान को न खोलें।

About admin

Check Also

भगवती देवी (नयका चाची) की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन .. भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की…

Jdñews Vision…. मनकापुर /गोंडा : : सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र के मो0 राजेन्द्र नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *