Jdñews Vision…
(रिपोर्टर रामपाल उपाध्याय)
गोंडा: : मनकापुर : मसकनवा रोड पर स्थित बल्लीपुर बाजार में सर्व यूपी ग्रामीण बैक की एक नई शाखा का उद्घाटन प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष संजीव भरद्वाज ने फ़ीता काट कर किया।
इस शाखा के खुल जाने से बल्लीपुर के आस पास चांदपुर लखपतराय, अमवां, बेनीपुर,कटहरबुटहनी, ऐलन पुर, घुनाही आदि गांवों के लोगों को बैंकिंग सेवा बड़ी सुगम हो गई है।
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष संजीव भरद्वाज ने बातचीत में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर गरीब, मजदूर,वृद्ध व्यक्तियों तक बैंकिंग सेवा पहुंच सके तथा बैंक के व्यवसाय में भी वृद्धि हो सके इसी उद्देश्य से यह शाखा खोली गई है। उन्होंने सभी लोगों से शाखा में अधिक से अधिक खाता खुलवाने की अपील की।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक मनकापुर प्रदीप कुमार मिश्रा, राजेश पांडे, पवन पांडे, चिंतामणि त्रिपाठी सहित क्षेत्र के तमाम समूह की महिलाएं उपस्थित रही।