Breaking News

लखनऊ: : चारबाग का लोड घटाएंगे पांच छोटे स्टेशन…

Jdnews Vision…

लखनऊ : : चारबाग, लखनऊ जंक्शन पर ट्रेनों व यात्रियों का लोड शहर के पांच छोटे स्टेशन घटाएंगे। इन स्टेशनों पर चारबाग व लखनऊ जंक्शन जाने वाली ट्रेनों को भेजा जाएगा। ट्रेनों के स्टॉपेज भी बढ़ेंगे।

यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसके लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

चारबाग में प्रतिदिन 257 से अधिक ट्रेनों की आवाजाही रहती है। इन ट्रेनों से करीब सवा लाख यात्री सफर करते हैं। लखनऊ जंक्शन पर भी यात्रियों का काफी दबाव है। ऐसे में चारबाग पर ट्रेनों व यात्रियों का लोड घटाने के लिए ऑपरेटिंग विभाग की ओर से योजना तैयार की गई है। इसके तहत मल्हौर, आलमनगर, मानकनगर, ट्रांसपोर्टनगर एवं उतरेटिया को डायरेक्शनल स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा। यानी दिशा के हिसाब से ट्रेनों का बंटवारा हो जाएगा।

आसान शब्दों में समझें क्या है डायरेक्शनल स्टेशन…

दरअसल, आलमनगर से बरेली के रास्ते मुरादाबाद रूट की ट्रेनों को, मानकनगर से कानपुर के रास्ते दिल्ली रूट की ट्रेनों को, मल्हौर व उतरेटिया से वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या एवं गोरखपुर रूट की ट्रेनों को चलाने की योजना पर काम हो रहा है। यानी एक दिशा के रूट पर जाने वाली ट्रेनों को एक स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

बढ़ेंगे स्टॉपेज, यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं…

पांचों स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए जाएंगे। चारबाग व जंक्शन तक ही आने वाली ट्रेनों को इन स्टेशनों से चलाया जा सकता है। साथ ही यहां लंबी दूरी की ट्रेनों को स्टॉपेज दिए जाएंगे,  जिससे यात्री चारबाग, जंक्शन नहीं जाएंगे। इन स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर, वाटर वेंडिंग मशीनें, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी।

About admin

Check Also

प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा  : :  16 परीक्षा केंद्रों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *