Jdnews vision…
रणजीत सिंह की रिपोर्ट…
छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ से बेमेतरा जिला ईकाई इस्तीफा देकर छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ की सदस्यता में शामिल हुए
…दिनांक 22 मई 2024 को जिला बेमेतरा के समस्त पत्रकार जो छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ बिलासपुर से जुड़े थे समस्त पत्रकार ईकाई बेमेतरा दिनाँक 08/12/2024 को छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ बिलासपुर की सदस्यता से इसमें जिला अध्यक्ष जगदीश घृतलहरे,जिला कोषाध्यक्ष नंदकुमार राजपूत,डोमन बंजारे,टोपूचंद गोयल,दुर्गम दास,किशोर राजपूत,विनोद नवरंग,ताम्रध्वज साहू,अजीत राजपूत सभी साथी अपने स्वैच्छिक रूप त्यागपत्र दे दिया है
पूर्व में बेमेतरा ईकाई पत्रकार साथी हम सभी दिनाँक 22 मई 2024 को छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ बिलासपुर की सदस्यता ग्रहण कर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे किन्तु अपरिहार्य कारणों से दिनाँक 08/12/2024 को छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की सदस्यता से अपने इच्छा से इस्तीफा देकर छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ की सदस्यता ग्रहण कर लिया गया है इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ के प्रदेश महासचिव पंकज खण्डेलवाल,प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप,प्रदेश सहसचिव हीराजी राव सदाफले,उमाकांत मिश्रा,भूषण प्रसाद श्रीवास आदि उपस्थित रहे l