Jdnews Vision..?
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ट्यूशन टीचर ने अपनी ही नाबालिग स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया ओर फरार हो गया था।
पीड़ित दोनों सगी बहने हैं, जो आरोपी के यहां पढ़ने के लिए जाया करती थी. नाबालिग लड़की की उम्र 14 साल बताई जा रही है, तो वहीं दूसरी 20 साल की है. पीड़िताओं ने थाने में इस मामले की शिकायत की है.
पीड़िताओं ने पुलिस को बताया कि आरोपी टीचर बायोलॉजी सब्जेक्ट की पढ़ाई के बहाने उन्हें मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाया करता और फिर वैसे ही उनके साथ करता था. पुलिस ने नाबालिग युवतियों की शिकायत के आधार पर आरोपी टीचर के मोबाइल की पड़ताल की, तो कई अश्लील वीडियो मोबाइल में बरामद हुए. दोनों युवतियों ने पुलिस को ब्लैकमेल किये जाने की भी बात कही है।
मामले की जांच कर रहे डीसीपी जितेंद्र पवार का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्यूशन में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है. ताकि, अन्य घटनाओं का पता लगाया जा सके।