Jdnews Vision…
इंदौर: : मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ ( फेडरेशन ), 452, कोतवाली वार्ड जबलपुर की अनुशंसा पर म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, शहर वृत इंदौर की कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमें सर्वश्री सुशील मिश्रा अध्यक्ष, आत्माराम खरेड़िया कार्यवाहक अध्यक्ष, रामनारायण यादव एवं अब्दुल्ला खान, भूषण हार्डिया उपाध्यक्ष, मुकेश कोंडले कोषाध्यक्ष, सुश्री स्वाति वक्ते सचिव, ज्योति समरित एवं लीना शर्मा सहसचिव, निधि शुक्ला प्रचार सचिव,
सर्वश्री आदित्य बुंदेला संगठन सचिव, सतीश पाटिल कार्यालय सचिव नियुक्त किए गए तथा सुभाष टेकचंदानी, करतार सिंह, पुरुषोत्तम दीपके, लाड़सिंह, उमेश सिंह, अनारसिंह कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए, सभी को
झोनल सेक्रेटरी एन के यादव ने नियुक्ति पत्र सौंपकर शुभकामनाएं दी। फेडरेशन कार्यालय में उपस्थित मदन वर्मा माणिक (कवि एवं लेखक), जेएल जोशी, जीएल मैनारिया, संजय सकरगाये, मदन बौरासी ने सभी को नये पद की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां दी।