Breaking News

बिजली बकायदारों के लिए आज से ओटीएस योजना होगी लागू, इस तरह पंजीयन करके ले सकेंगे लाभ

Jdnews vision…

लखनऊ : : उत्तर प्रदेश में बिजली बिल बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना रविवार से शुरू हो गई है। 31 दिसंबर तक पंजीयन करने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। सोमवार से सभी उपकेंद्रों पर जाकर पंजीयन कराया जा सकेगा।

एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को विभागीय वेबसाइट www.uppcl.org के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। सोमवार को विभागीय खंड/उपखंड कार्यालय पर भी जाकर पंजीयन करा सकते हैं। इसी तरह विद्युत सखी, जनसेवा केंद्र में भी पंजीयन करा कर योजना का लाभ ले सकते हैं। पंजीकरण के लिए नवीनतम बिजली बिल और मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा।

30 सितंबर 2024 तक के मूल बकाये का 30 फीसदी भुगतान करना होगा। घरेलू उपभोक्ता पंजीकरण के बाद 10 किस्त और अन्य चार किस्त में भी भुगतान कर सकते हैं। यह योजना 31 जनवरी तक चलेगी, लेकिन हर 15 दिन पर छूट घटती जाएगी।

बड़ी संख्या में वक्फ संपत्तियों का तहसीलों से नहीं हुआ नामांतरण

प्रदेश में बड़ी संख्या में वक्फ संपत्तियों का तहसील रिकॉर्ड में नामांतरण ही नहीं हुआ है। शासन स्तर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद की प्रक्रिया ही पूरी नहीं कराई गई। इससे तमाम वक्फ संपत्तियों को लेकर पेंच फंस गया है।

उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 1.10 लाख वक्फ संपत्तियां हैं, जिनका शासन स्तर से नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नियम है कि जब शासन वक्फ संपत्ति से संबंधित नोटिफिकेशन जारी करता है, तो उस नोटिफिकेशन को संबंधित तहसील को भेजा जाता है। संबंधित तहसील इसके आधार पर या तो आमल-दरामद (क्रियान्वयन) कर उस संपत्ति का अपने रिकॉर्ड में नामांतरण करती है या असहमत होने पर इसे आपत्ति के साथ शासन को वापस कर सकती है। शासन से नोटिफिकेशन जारी होने के छह माह के भीतर तहसील प्रशासन को यह प्रक्रिया पूरी करनी होती है।

उच्चपदस्थ सूत्र बताते हैं कि प्रदेश में वक्फ संपत्तियों को लेकर जो नोटिफिकेशन समय-समय पर जारी किए गए, उनमें से तमाम नोटिफिकेशन संबंधित तहसीलों को भेजे ही नहीं गए। अगर भेजे गए तो तहसीलों ने नामांतरण नहीं किया। अब शासन स्तर से जिलों से यह सूचना इकट्ठा करवाई जा रही है कि कितनी वक्फ संपत्तियों की नोटिफिकेशन के आधार पर तहसीलों से नामांतरण (म्युटेशन) की प्रक्रिया पूरी की गई है।

About admin

Check Also

साईं कुलवंत हॉल में क्रिसमस कैंडल लाइटिंग समारोह…

Jdñews Vision… प्रशांति निलयम का पवित्र परिसर दिव्य स्पंदनों से गूंज उठा जब श्री सत्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *