Jdñews Vision…
श्मशान घाट के स्थाई निर्माण के लिए बीडीओ के नाम लेखाकर को सौंपा पत्र….
आगरा: : एत्मादपुर : ब्लॉक एत्मादपुर के ग्राम चावली में श्मशान घाट के निर्माण के लिए ग्रामीण जितेंद्र सिंह उर्फ़ जीतू चौहान ने मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी एत्मादपुर के नाम एक प्रार्थना पत्र लेखाकार रमाकांत शर्मा को दिया । प्रार्थना पत्र में कहा गया है। ग्राम पंचायत चावली में कोई श्मशान घाट नहीं है। अंतिम संस्कार करने के लिए ग्रामीणों को निजी जमीन या ग्राम पंचायत की बचत की जमीन में करते है। स्थाई श्यामशान न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जीतू चौहान ने कहा है कि ग्राम पंचायत चावली विकासखंड एत्मादपुर की प्रमुख पंचायत है। जिसके 16 मजरे है। 16 मजरों में आबादी लगभग 10000 वोटर हैं लेकिन श्मशान घाट नहीं है। गांव में जल्द श्मशान घाट का निर्माण कराया जाएं। लेखाकार रमाकांत शर्मा नें बताया ग्रामीण जितेंद्र सिंह द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया खंड विकास अधिकारी के नाम जिसमें उन्होंने श्मशान घाट की मांग उठाई है। जल्द समस्या का समाधान करने के लिए उच्च अधिकारियों से वार्तालाप की जाएगी और समस्या का समाधान कराया जाएगा। प्रार्थना पत्र देने के दौरान संतोष कुशवाहा, किशन सिंह परमार, राजू चौहान(कवाडी),दिनेश ओझा , सोनू शर्मा, भोले पंडित, संजय पंडित, एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।