Jdnews Vision…
सुरेन्द्र कुमार वर्मा
लखनऊ: : गोसाई गंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बरगदहा गांव के पास बांस कोठी में सुबह मंगल वार को गमछे से लटकता हुआ एक प्रोपर्टी डीलर का शव मिला किसी की सुचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने बताया की बरगदहा गांव के रहने वाले सुरेश पासी उम्र 55 साल का शव गांव के किनारे बांस कोठी मे गमछे के सहारे लटकता मिला है sooचना पर मौके पर पुलिस शव को नीचे उतार कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है पुलिस के अनुसार मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के किसी फार्म हाउस पर नौकरी करता था मृतक के बेटे मनोज ने बताया की पिता हमारी मां के साथ न रह कर पडोस के गांव मे रहने वाली एक महिला के साथ रहते थे उस महिला का पति जेल मे बन्द था जिसकी हमारे पिता ने हाल ही मे जमानत करवायी थी पुलिस ने बताया की परिवार वालों की ओर से अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है