आगरा : : – ब्लॉक एत्मादपुर के गांव सुरहरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आगरा की प्रसिद्ध साहित्यकार विजया तिवारी जी की बाल साहित्य पर आधारित पुस्तक ” बालपोथी “का वितरण एवं बाल साहित्य संगोष्ठी और सरस काव्यगोष्ठी का आयोजन शिक्षिका एवं साहित्यकार डॉ. यशोधरा यादव “यशो”एवं समस्त विद्यालय परिवार द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेजतर्रार खंड शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र सिंह जी रहे l विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार राम वर्मा श्याम और डॉ.सुषमा सिंह (पूर्व प्राचार्य, आर. बी. एस. कॉलेज आगरा ) मुख्य अतिथि के रूप में मिथिलेश यादव (पूर्व शिक्षिका केंद्रीय विद्यालय) रही, मुख्य अतिथि श्री सिंह ने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कार्यक्रम को बहुत ही प्रेरणादायक
बताया और कहा कि ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम हर विद्यालय में होने चाहिए l आगरा प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ सुषमा सिंह एवं राम वर्मा श्याम जी ने अपनी अपनी मधुर ध्वनि में साहित्य की गंगा बहाई l साहित्य की हिलोरों से विद्यालय प्रांगण गुंजायमान होने लगा और तालियों की गड़गड़ाहट चारों ओर से आने लगी l कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिका मनीष सिंह और अर्चना शर्मा ने भी अपनी कविताओं से साहित्य रूपी आनंद को और बढ़ा दिया,काव्य पाठ करते हुए साहित्यकार डॉ.यशोदा यादव ने कहा”मैंने बचपन जी कर देखा, पाया खुद को फूल सरीखा l
कार्यक्रम में देवेश थापक,नत्थीलाल विवेक प्रताप सिंह, मनु सक्सेना, लिटिल सोलंकी, पूनम, निर्मला,शीला देवी,सुधा, नीरज, एवं गांव के गणमान्य लोगों के साथ साथ विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे ।