*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : बिजली चेकिंग के दौरान अमूमन लोग ‘घर में कोई नहीं, बाद में आना। घर में सिर्फ महिलाएं है, मेरे पति शाम को आएंगे तब आना’ के बहाने बनाते है।
अब यह बीती बात होगी है क्योंकि ऐसे लोगों से निपटने के लिए बिजली विभाग ने ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। बिजली चोरी पकड़ने के लिए बिजली विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चेकिंग अभियान चलाया।
बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए गए इस चेकिंग अभियान में बिजली विभान ने एक नई टेक्निक का प्रयोग किया। दरअसल, बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान के दौरान ड्रोन कैमरे का यूज किया। मकानों की छतों पर ड्रोन कैमरे को मंडराते देखकर बिजली चोरी करने वाले लोगों की नींदे उड़ गए और वह कटिया खींचते हुए कैमरे में कैद हो गए। जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग ने लखनऊ के मध्यांचल विवि निगर में बिजली चोरी पकड़ी।
खास बात यह है कि यह बिजली विभाग ने चोरी ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ी है। इस दौरान दो लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। इस संबंध में जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार ने बताया कि राशिद खातून और जहीद्ननिशां के यहां कटिया लगाकर एसी कूलर चल रहे थे। जिसके बाद कर्मचारियों ने पोल से बिजली कनेक्शन काट दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने बिजली काटने का विरोध किया।
हालांकि, पुलिस बल और पीएसी होने के कारण हंगामा नहीं कर सके। जूनियर इंजीनियर के मुताबिक, बिजली चोरी अभियान के दौरान कई बार चोरी पकड़ने के लिए उपभोक्तायों की छत पर जाना पड़ता है। इसमें कुछ लोग झगड़ा करने लगते हैं। इसलिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया गया है, जो काफी सफल रहा। बताया कि ड्रोन कैमरे के माध्य से कई घरों में कटिया डालकर हो रही बिजली चोरी पकड़ी गई है।