Breaking News

* ⁠*गनियारी में कोटा पुलिस ने 480 लीटर अवैध शराब किया जप्त…

Jdñews Vision….

रणजीत सिंह की रिपोर्ट….

बिलासपुर (छ.ग.): : होली त्यौहार के पूर्व ग्राम गनियारी के शराब कोचियों पर थाना कोटा पुलिस का प्रहार**

* ⁠*गनियारी में कोटा पुलिस ने 480 लीटर अवैध शराब किया जप्त*

*खेतों में छुपा कर रखे गए 800-900 किलो महुआ लहान को नष्ट किया गया….

विवरणः- मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत होली एवं रमजान त्यौहार के पूर्व अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। आज दिनांक 13.03.2025 को जरियेमुखबिर से सूचना मिली कि वर्मा मोहल्ला ग्राम गनियारी में होली त्यौहार मे अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब निर्माण कर बिक्री कर रहे हैँ।

मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ धिकारिओ को अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार व अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर वर्मा मोहल्ला ग्राम गनियारी में कार्यवाही करते हुये अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर रेड कार्यवाही कर आरोपीगण 01. श्रीती दूज कुमारी वर्मा पति सुमेर वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी वर्मा मोहल्ला ग्राम गनियारी के कब्जे से 45 लीटर महुआ शराब कीमती 9000 रुपए 02. भरत स्वरूप वर्मा पिता राम कुशल वर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी वर्मा मोहल्ला ग्राम गनियारी के कब्जे से 135 लीटर महुआ शराब कीमती 13500  वर्मा मोहल्ला ग्राम गनियारी के कब्जे से 165 लीटर महुआ शराब कीमती 33000 रुपए 04. समीर वर्मा पिता ग्वालन वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी वर्मा मोहल्ला ग्राम गनियारी के कब्जे से 135 लीटर महुआ शराब कीमती 27000 रुपए कुल 480 लीटर महुआ शराब कीमती 82500 रुपए को विधिवत जप्त कर आरोपियां के विरूद्ध धारा 34(1) क, 34(2) आबकारी एक्ट एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये को 13.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।

*अवैध शराब और अवैध कार्यों में संलिप्त रहने वाले पर इसी तरह लगातार प्रहार जारी रहेगा – थाना प्रभारी कोटा।

About admin

Check Also

कवयित्री मोल्ला माम्बा के चित्र पर किया माल्यार्पण

दिनांक.13.03.2025 विशाखापत्तनम.*जिला कलेक्टर एम.एन. ने कवयित्री मोल्ला माम्बा की जयंती के अवसर पर गुरुवार सुबह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *