गोंडा जेडी न्यूज़ विजन
हरीश गुप्ता जिला संवाददाता
गोंडा : : दीनदयाल शोध संस्थान के तत्वावधान में जन शिक्षण संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण पकवाड़ा के क्रम में शनिवार को प्रशिक्षण केंद्र बल्लीपुर में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में कंप्यूटर एवं ड्रेसमेकर व्यवसाय के 30 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया एम टेक कंप्यूटर सेंटर के प्रबंधक जय प्रकाश वर्मा ने प्रतिभागी बच्चों को पर्यावरण को संतुलित एवं स्वच्छ रखने के लिए टिप्स दीया केंद्र प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए प्रकृति एवं पर्यावरण के बारे में जानकारी दिया उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमें जीवन देते हैं हमारा जीवन जिस तरह से प्रकृति पर निर्भर है मानव समाज के पास इसका संरक्षण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है एपीओ बृजेश पाठक ने बच्चों को बताया कि हमें आज अपने पर्यावरण को लेकर और ज्यादा गंभीर प्रयास करने की जरूरत है विश्व पर्यावरण पखवाड़ा मैं हमें पर्यावरण को सुरक्षित एवं समृद्ध बनाने का संकल्प लेने की जरूरत है निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया 20 प्रतिभागियों को मेडल व सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया कार्यक्रम का संचालन विजय नारायण तिवारी ने किया इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर श्रीमती पद्मिनी शर्मा मीना शर्मा डॉ एके शर्मा मनीष शर्मा प्रिया अर्पित वर्मा प्रीति यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे