गोंडा जेडी न्यूज़ विजन
हरीश गुप्ता जिला संवाददाता
गोंडा : : ग्लोबल 20 जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान द्वारा जन सहभागिता रैली एवं योगाभ्यास का कार्यक्रम कराया गया। रैली रैली के माध्यम से पर्यावरण एवं प्रदूषण को रोकने का आवाहन किया गया। रैली को निस वर्ल्ड के कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद्र ने उपस्थित लोगों को बताया यह जनसंदेश सभी लोगों तक जाए सभी जागरूक हो इससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ एवं सुंदर रहे। रैली को योग शिक्षक ज्योत्सना शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी क्रम में करे योग रहे निरोग का का भिन्न-भिन्न टिप्स पर योग कराते हुए योग शिक्षक द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर कुल 55 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक जयदीप ने आए हुए आगंतुकों को स्वास्थ्य एवं निरोग रहने के लिए नियमित योग करने की सलाह दी । दीनदयाल आईटीआई के प्रधानाचार्य हनुमंत लाल पाण्डेय ने पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक वृक्षारोपण करने की सलाह दी। त उपस्थित मुख्य शिक्षक को वृक्ष देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।