जेडी न्यूज़ विजन ००
उत्तर प्रदेश गोंडा ०००
तहसील संवाददाता मलकापुर०००
(अमरचंद कसौधन)
मनकापुर /गोंडा : : स्थानीय ए,पी, इंटर कॉलेज के प्रांगण में आगामी 18 जून से 22 जून तक शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव वं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया हैं।
कार्यक्रम के आयोजन गायत्री शक्तिपीठ एंव प्रज्ञान आई हॉस्पिटल मनकापुर द्वारा किया जा रहा है ।
इसी क्रम में 18 जून से 22 जून तक शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव एंव प्रज्ञा पुराण कथा आयोजन के पूर्व गुरुवार को ए,पी, इंटर कॉलेज के प्रांगण में भाजपा सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के कर कमलो द्वारा गायत्री परिवार से जुड़े विभिन्न विद्वान आचार्यों द्वारा मां गायत्री मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन अनुष्ठान का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस मौके पर नवनिर्वाचित चेयरमैन मनकापुर दुर्गेश कुमार (बबलू सोनी), पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, मनकापुर कोर्ट प्रबंधक हरीश पांडे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि – यू,पी, सिंह, पूर्व प्रवक्ता जे,पी सिंह ,संजय मिश्रा, सभासद पटेल नगर अखंड प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सोनी, सभासद सुभाष नगर अजय कुमार जयसवाल, पंकज सिंह, पवन चौधरी ,दिनेश कुमार पांडे, राजेंद्र राज समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।