(मुन्नू लाल तिवारी)
मोहनलालगंज /लखनऊ : : क्षेत्र की सड़क मोहनलालगंज गोसाईगंज में चल रहे वाहन ट्रैक्टर जाम लगने से प्रभावित हुए देखने से पाया गया खुजौली बाजार के निकट बैंक ऑफ इंडिया के सामने बीच सड़क पर गिट्टी लगा हुआ ट्रक पलट गया जिससे आवागमन बाधित हो गया वडकारी इंग्लिश व्यक्तियों को गोसाईगंज से मोहनलालगंज तहसील पहुंचने में बाधा उत्पन्न हुई जिससे राहगीरों को चार पहिया वाहन मोटरसाइकिल से निकलना दूभर हुआ जिससे अपने अपने कार्य बस यथा स्थान नहीं पहुंच सके लोगों का कहना हुआ या जिन सड़क जाम होती रहती है आने जाने में दिक्कतें होती रहती हैं यहां के सरकारी कर्मचारी अधिकारी मुंह के दर्शक बने हुए हैं यथासंभव कार्य करने में असफल रहा करते हैं कहने से विवाद उत्पन्न होते रहते हैं जिससे जंग नागरिक अब कोई बात कहने में गुरेज रखते हैं