***जेडीन्यूज़ विज़न ***०हुसैनगंज पुलिस ने दर्ज की चोरी की रिपोर्ट०००लखनऊ : :-दिनदहाड़े हुसैनगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत कैंट रोड स्थित एक एटीएम बूथ को चोरों ने निशाना बनाया। एटीएम बूथ में घुसे चोरों ने एयर कंडीशनर खोल लिया। इसके बाद आरोपित वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग निकले। हालांकि, चोरी की वारदात एटीएम बूथ में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद बैंक के शाखा प्रबन्धक ने हुसैनगंज थाने में लिखित शिकायत देते हुए दो चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।विकासनगर थानाक्षेत्र निवासी महेश कुमार वर्मा कैंट रोड स्थित सेंट्रल बैंक में शाखा प्रबन्धक हैं। उन्होंने बताया कि गत 19 जून को दोपहर 1: 50 बजे कैंट रोड स्थित बैंक के एटीएम बूथ से दो चोरों ने एयर कंडीशनर खोल लिया। इसके बाद आरोपित वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। मशीन से रुपये निकालनेआए ग्राहकों ने एटीएम बूथ में हुई चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर शाखा प्रबन्धक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर चोरी की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाली। फुटेज में दो युवक एटीएम बूथ से एयर कंडीशनर खोल अपने साथ ले जाते दिखाई पड़े। बावजूद इसके आरोपितों की पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद शाखा प्रबन्धक ने हुसैनगंज थाने में लिखित शिकायत देते हुए चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।
Check Also
सांता क्लाज ने सुनी दादी नानी की कहानी…
Jdnews Vision… लखनऊ : : खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा …